सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार(टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
चारों सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। शेमस और जेसन ने मैच की शुरूआत की। जेसन ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। लेकिन शेमस और सिजेरो दोनों ने जेसन को पीट दिया। रिंग में सैथ ने दोनों के ऊपर कूद लगाकर रिंग के बाहर कर दिया और
सुसाइड डाइव मार दी। शेमस और सिजेरो अब एक दूसरे को टैग देकर सैथ रॉलिंस को पीट रहे है। सैथ अब जेसन को टैग नहीं दे पा रहे है। सिजेरो ने ले ड्राप सैथ को मार दी। रिंगके बाहर सैथ को शेमस ने क्लोजलाइन दे दिया। और दोनों ने जेसन को बैरीकेट में मार दिया। रिंग के अंदर सैथ रॉलिंस दो बार मूव लगाकर कवर किया लेकिन उन्होने हार नहीं मानी। सैथ ने सिजरो के किक मार दी और जेसन ने शेमस को क्लोजलाइन मार दी। सैथ ने सिजेरो के किक मार दीवहीं शेमस ने सैथ के किक मार दी।रिंग के बाहर शेमस को स्टील स्टेप पर सैथ रॉलिंस ने मार दिया। इसके बाद सिजेरो ने आकर सैथ रॉलिंस को अपर कट दे दिया। रिंग के अंदर जेसन ने सिजेरो को फिनिशिंग मूव दे दिया और ये मैच जीत लिया।
सुसाइड डाइव मार दी। शेमस और सिजेरो अब एक दूसरे को टैग देकर सैथ रॉलिंस को पीट रहे है। सैथ अब जेसन को टैग नहीं दे पा रहे है। सिजेरो ने ले ड्राप सैथ को मार दी। रिंगके बाहर सैथ को शेमस ने क्लोजलाइन दे दिया। और दोनों ने जेसन को बैरीकेट में मार दिया। रिंग के अंदर सैथ रॉलिंस दो बार मूव लगाकर कवर किया लेकिन उन्होने हार नहीं मानी। सैथ ने सिजरो के किक मार दी और जेसन ने शेमस को क्लोजलाइन मार दी। सैथ ने सिजेरो के किक मार दीवहीं शेमस ने सैथ के किक मार दी।रिंग के बाहर शेमस को स्टील स्टेप पर सैथ रॉलिंस ने मार दिया। इसके बाद सिजेरो ने आकर सैथ रॉलिंस को अपर कट दे दिया। रिंग के अंदर जेसन ने सिजेरो को फिनिशिंग मूव दे दिया और ये मैच जीत लिया।
सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन बने टैग टीम चैंपियन
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs कर्टिस एक्सल, बो डलास
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दोनों सुपरस्टार्स को बुरी तरह मार दिया। पहले तो आसानी से हराया और उसके बाद दो दो पॉवरस्लैम दोनों को दे दिए।
समोआ जो VS रोमन रेंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। मुकाबला शुरू हो गया। समोआ जो ने शुरू में ही अटैक कर दिया। वो लगातार रोमन के मुंह पर पंच मार रहे है। लेकिन रोमन ने वापसी कर शानदार किक समोआ जो को मार दी। समोआ जो ने फिर पंच मारना शुरू कर दिया और समोआ जो ने बैक किक रोमन को मार दी। रोमन ने समोआ ड्राप मारकर कवर किया लेकिन समोआ ने किकआउट कर लिया। समोआ जो ने एक सुपलैक्स रोमन को दिया। इसके बाद वो रोमन के ऊपर कूदे लेकिन रोमन हट गए। रोमन ने शानदार सुपरमैन पंच मार दिया। लेकिन समोआ जो नहीं हारे। इसके बाद रोमन स्पीयर मारने गए लेकिन समोआ ने अपना मूव लगा दिया। लेकिन रोमन भी नहीं हारे।समोआ जो ने कोकिना क्लच लगा दिया। बड़ी मुश्किल से रोमन ने रोप को पकड़ लिया। रिंग के बाहर रोमन पर समोआ ने सुसाइड डाइव मार ली। रोमन ने रिंग में आकर बुरी तरह समोआ को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। रैफरी ने रोका लेकिन रोमन हीं रूके। रैफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया और समोआजो जीत गए। रोमन रेंस ने इसके बाद सुपरमैन पंच मार दिया। और रिंग के बाहर दो बार समोआ को स्टील पोस्ट पर मार दिया। फिर दो बार स्टील स्टेप से उठाकर समोआ के ऊपर मार दी। रोमन ने चीयर उठा ली है। और उन्होेंने समोआ के एल्बो पर मार दी लेकिन वो हट गए और रैफरी ने रोमन को पकड़ लिया।
फिन बैलर VS कर्ट हकिंस
दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। कर्ट ने शुरू में ही बैलर पर अटैक कर दिया। लेकिन बैलर ने चतुराई दिखाते हुए कर्ट को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसके बाद रिंग के अंदर लाकर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच खत्म कर दिया।
फिन बैलर ने जीता मैच
केन VS हीथ स्लेटर
हीथ स्लेटर के साथ रिंग के बाहर रायनो भी मौजूद है। स्लेटर रिंग के अंदर आए और सिर्फ आए ही, उन्हें कोई भी मौका केन ने नहीं दिया। केन ने चोकस्लैम मारकर ये मैच खत्म कर दिया। बाद में थोड़ा बहुत चुनौती रायनो ने दी लेकिन उन्हें भी धरासाई केन ने कर दिया।
WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 25 दिसंबर 2017
Reviewed by vikas nagar
on
11:40 pm
Rating:
![WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 25 दिसंबर 2017](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEihxY0vBkRYSqwx7qr19A0dMzFlGbw68YpgNm1TvIFFBOyWa2XIzCvpaPWZNlHn9ZZmRTnqQHjxu9c3b-Ez-REcRS9c-A7Z7NIjrb76jKr3YZR_BOp7Rsm8UQDq2DWfdyDYWOgjRt-bBWX6/s72-c/20171226130903.jpg)