एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस
मैच के शुरू होते ही एजे ने केविन के एक जबरदस्त मूव लगाया। सैमी जेन रिंगसाइड पर मौजूद हैं। ओवंस ने पलटवार करने की कोशिश करते हुए स्टाइल्स पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स अबतक कंट्रोल में नजर आ रहे हैं। रिंग के बाहर स्टाइल्स ने ओवंस के पैर पर हमला कर दिया है। ओवंसदर्द में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उनके पैर में चोट लगी हुई है। अब ओवंस ने रिंग के बाहर स्टाइल्स के ऊपर हमला किया। ओवंस ने चैंपियन को पिन करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। अब ओवंस ने पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है। दोनों ही सुपरस्टार्स साल 2017 का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे। स्टाइल्स मुश्किल में नजर आ रहे हैं और सैमी जेन इस समय काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच स्टाइल्स ने वापसी की कोशिश की, अब दोनों ही सुपरस्टार्स कॉर्नर में हैं। ओवंस इस मैच को जीतने के करीब आए, लेकिन स्टाइल्स ने किक आउट किया। दोनों ही सुपरस्टार्स नेइस मैच में अपनी पूरी जान लगाई हुई है। स्टाइल्स लगातार अपने पसंदीदा मूव्स ओवंस पर लगाए जा रहे हैं। ओवंस ने इस बीच टॉप रोपसे शानदार मूव लगाया, लेकिन वो पिन हासिल नहीं कर पाए। स्टाइल्स ने रिंग के बाहर सैमी जेन के ऊपर छलांग लगा दी। सैमी जेन के कारण ओवंस जीत के काफी करीब आए, लेकिन वो जीतने में कामयाब नहीं हुए। शेन मैकमैहन ने आकर सैमी जेन को रिंगसाइड से बैन कर दिया। हालांकि इस बीच ओवंस ने मौके का फायदा उठाते हुए एजे को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
जिंदर महल vs टाय डिलिंजर (यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट)
जिंदर महल ने शुरूआत से ही डिलिंजर पर अटैक करना शुरू कर दिया है। हालांकि डिलिंजर वे काउंटर करते हुए महल के ऊपर मूव्स की बरसात कर दी है और वो महल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। महल ने रोल अप करके जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन डिलिंजर ने खुद को बचाया। महल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। डिलिंजर के लिए यह बड़ा मौका है और अगर वो पूर्व चैंपियन को हरा देते हैं, तो उनके करियर की यह बड़ी जीत होगी। हालांकि इस बीच महल ने डिलिंजर को खल्लास देकर इस मैच को अपने नाम किया और अगलेदौर में जगह बनाई।
बॉबी रूड vs बैरन कॉर्बिन (यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट)
कॉर्बिन और रूड के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। पूर्व यूएस चैंपियन रिंग के बाहर रूड को मार रहे हैं, अब वो उन्हें रिंग में ले आए हैं। ॉर्बि काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। अब रूड भी पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कॉर्बिन भी हार मानने को तैयार नहीं है। रूड ने कॉर्बिन को स्पाइनबस्टर दिया, कॉर्बिन ने काउंटर मूव लगा दिया है। कॉर्बिन ने रूड को एक जबरदस्त मूव देने की कोशिश की, लेकिन रूड ने रोल अप करते हुए इसमैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ रूड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
न्यू डे vs चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन vs रूसेव-एडन इंग्लिश
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की शुरूआत हो गई है। इस समय रिंग में इंग्लिश,बिग ई और गेबल लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों ही टीमें इस मैच में अपनी पूरी जान लगा रही है। रूसेव और इंग्लिश ने मैच में अपनी पकड़ बनी ली है। रूसेव अब जेवियर वुड्स और चैड गेबल को एकोलेड दे दिया है, लेकिन शेल्टन बेंजामिन ने आकर गेबल को बचाया। अब बिग ई और शेल्टन रिंग में लड़ रहे हैं। चैड गेबल और बेंजामिन ने बिग ई को डबल मूवलगाया और गेबल ने बिग ई को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। अगले हफ्ते अब द उसोज टैग टीम चैंपियनशिप को चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
WWE SmackDown रिजल्ट्स 26 दिसंबर 2017
Reviewed by vikas nagar
on
9:37 pm
Rating:
![WWE SmackDown रिजल्ट्स 26 दिसंबर 2017](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhjvgBXrLqw9pwK7rCd5CBfjmTvGtwk9uk7OtFsaOXqnzS3tYZj8IFAFM3r0NkzBxlzohdkbIm7ff4muRJ9wkHr96E8_PbfgFxJn9gaqCzN3ZimJqHpnF4u-fZT4MG2U2YRaoo6LCEp6p_V/s72-c/20171227105958.jpg)